मेरी कविताएँ :
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
1) आधी सूखी रोटी..
आधी सूखी रोटी पे था
नमक भी कम पड़ रहा
माँ ने पूछा लाल से
कौन है ये रच रहा?
पेट की न आग बुझी
प्यास भी अब जल गयी
होती क्षुधा शांत मेरी
ख्वाब बनकर रह गयी.
देखा था कल फ़ेंक रहा था,
छत की मुंडेर से जूठन कोई,
सोच रहा था मैं, मुझे
दे देता वाही जूठन कोई.
आगे बढ़ा जब हारकर
तो कुतिया भी चट कर गयी
होती क्षुधा शांत मेरी
ख्वाब बन कर रह गयी
माँ बता दे, ये दुनिया
अब लगती मुझे अजीब है
कुत्ते से भी बद जाएँ अगर
तो हम कौन से जीव हैं ?
माँ, बोली इस तरह कि
गम हो गया था गुम कहीं
सूख गया नैनों से नीर
खो गई ममता कहीं
बेटा जीकर भी
निष्प्राण हैं, निर्जीव हैं
पाप है ये ख्वाब देखना
क्योंकि हम गरीब हैं
माँ उठी अनमनी सी
ये सोचकर कि जीना है
ये जीना भी कोई जीना है
कि साँसों का जहर पीना है
वह भी एक नारी थी
भारत के गरीबी की मारी थी
आठ साल के बच्चे की वो, तीस साल की बूढी माँ
जिंदगी के खेल में आज हारी थी, बेचारी थी
देख रही थी आठ साल के
बचपन की वो निगाहें
क्या देखीं आठ साल में
ये कौन सी हैं राहें ?
फिर शून्य में नजरें उठा
मानों वह ये पूछ रहा-
ऐ आसमॉं तू ही बता
क्यूँ हम गरीब हैं ? क्यूँ हम गरीब हैं ?
2) 'वह माँ '
••••••••••••••••••
अपने छह माह के
शिशु को
रेल्वे प्लेटफार्म पर
सुलाकर
वह माँ
लोगों की
सहानुभूति बटोरती
भीख में मिले
उन पैसों पर
जीती और खाती।
भादों की
एक सुबह
उसी प्लेटफार्म की
ठंडक
उस छह माह के
शिशु को
निगल गई
और वह माँ
बेजान शिशु को
कलेजे से लिपटा
बिलखकर रह गई..!!
💦💦💦💦
(सत्य घटना पर आधारित- बान्द्रा स्टेशन, प्लेटफार्म क्र.1)
अपने छह माह के
शिशु को
रेल्वे प्लेटफार्म पर
सुलाकर
वह माँ
लोगों की
सहानुभूति बटोरती
भीख में मिले
उन पैसों पर
जीती और खाती।
भादों की
एक सुबह
उसी प्लेटफार्म की
ठंडक
उस छह माह के
शिशु को
निगल गई
और वह माँ
बेजान शिशु को
कलेजे से लिपटा
बिलखकर रह गई..!!
💦💦💦💦
(सत्य घटना पर आधारित- बान्द्रा स्टेशन, प्लेटफार्म क्र.1)
- इंद्रकुमार विश्वकर्मा
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
3.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें