सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निर्भया कांड की याद दिला रही है यह घटना..

मानव सभी जीवों में श्रेष्ठ माना जाता है, परंतु उसकी बढ़ती संवेदनहीनता मानवता के लिए अभिशाप बनती जा रही है। उ.प्र. के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ज्ञानखेड़ा गांव में हुई गोविंद विश्वकर्मा की हत्या के मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेशनल नीड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद अरविन्द विश्वकर्मा ने बताया कि बीते 20 अगस्त को ज्ञानखेड़ा गांव में गोविन्द विश्वकर्मा की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने गोविन्द की आंख निकाल ली, गुप्तांग काट दिया। यह हत्या निर्भया काण्ड की याद दिला रही है जो कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा है। उन्होंने बताया कि चार हत्यारों में तीन की गिरफ्तारी तो हो गई परन्तु एक नामजद जो पेशेवर अपराधी है की गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस हीलाहवाली कर रही है। यही कारण है कि वांछित की गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपना पड़ा। 

अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ से मिलकर उपरोक्त आरोपों की गिरफ्तारी की मांग की गई और साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा की भी मांग की गई।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी शेषनाथ शर्मा, दीपक आर विश्वकर्मा, शंकर यदुवंशी, विश्वकर्मा किरण पत्रिका के संपादक कमलेश विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, मोनू आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Education blooms ..

In the realm where dreams take flight, Education blooms, a beacon bright. Poverty's grip, a fading haze, As knowledge paves compassionate ways. Books and pens, tools of might, Ignite minds, dispel the night. Eradicating shadows of despair, Education's grace, a promise rare. In classrooms where hope's seeds sow, Empowered minds begin to grow. With wisdom as a guiding star, Poverty's chains, we shall unbar. Illuminate minds, break the chain, Education, a remedy for every pain. A symphony of progress, a song of glee, In learning's embrace, poverty shall flee.

अधूरा सच (कविता)