सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती.

"मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती..", यह प्रसिद्ध गीत हमें किसानों के जीवन में उनके कठोर परिश्रम से उपजे खुशियों की याद दिलाता है; लेकिन आज ये खुशियाँ दिन-बदिन उससे कोसों दूर जाती हुई प्रतीत हो रही हैं..!!
किसान 'गजेन्द्र सिंह' ने अपने ही गमछे को, जिसे वह कठोर परिश्रम के दौरान पसीना पोछने और धूप से बचने के लिए पगड़ी के रूप में काम में लाता था, उसी गमछे को अपनी मृत्यु का हथियार बना लिया..!!
गजेन्द्र सिंह की आत्महत्या से इस देश की धरती एक बार पुनः शर्मसार हुई है..!! आजधरती माता अपने ही पुत्र की रक्षा कर पाने में असमर्थ है..!! लेकिन इस तथाकथित मानवता को जरा भी शर्म नहीं आएगी..!! किसानों की आत्महत्या का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा..!! इस पर सरकार कोई भी कारगर उपाय कर पाने में पूरी तरह से असमर्थ रही है..!!
आज सदन में निश्चय ही इस विषय पर बहसबाजी होगी..!! पक्ष और विपक्ष दोनों में घमासान होगा, लेकिन किसानों के हित में कोई फैसला नहीं होगा..!!
गजेन्द्र सिंह का शव कुछ देर पहले ही उनके घर पहुँचा..!! बेटे की मौत की खबर से पिता की हालत खराब हो गई है..!!
अभी उनका अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है कि इतने में अलवर से खबर आई है कि फसलों की बरबादी व कर्ज के बोझ से त्रस्त होकर एक किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली..!!😢😢
-इंद्रकुमार विश्वकर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छात्रा को जिन्दा जलाने पर विश्वकर्मा समाज में आक्रोश, आज़ाद मैदान में दिया धरना

मुम्बई:  उ.प्र. के प्रतापगढ़ जिले के श्रीपुर गाँव में दबंगों द्वारा बी.ए. की  छात्रा ज्योति विश्वकर्मा को ज़िंदा जला दिए जाने की घटना से आक्रोषित विश्वकर्मा समाज ने सोमवार, २६ अक्टूबर २०१५ को आज़ाद मैदान में धरना प्रदर्शन कर दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग की है। सर्व विश्वकर्मा समाज संस्था की ओर से आयोजित इस धरने के संयोजक शिवलाल सुतार ने बताया कि गत 25 सितम्बर को गाँव के कुछ दबंगों ने ज्योति पर मिट्टी का तेल डालकर ज़िंदा जला दिया था, जिसने बाद में इलाहाबाद के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। यदि पुलिस व प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया होता, तो शायद ज्योति की जान बच सकती थी।  ऐसी घटनाएँ दुबारा न हो, इसके लिए हम सबको कमर कसनी होगी। इस घटना के विरोध में महाराष्ट्र के कोने-कोने से विश्वकर्मा वंशीय इकट्ठा हुए।  मुंबई में  भारी  संख्या में औरतों ने भी इस प्रदर्शन में  इसमें भाग लिया।  विश्वकर्मा समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने धरने में शामिल होकर दोषियों को कठोर...

निर्भया कांड की याद दिला रही है यह घटना..

मानव सभी जीवों में श्रेष्ठ माना जाता है, परंतु उसकी बढ़ती संवेदनहीनता मानवता के लिए अभिशाप बनती जा रही है। उ.प्र. के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ज्ञानखेड़ा गांव में हुई गोविंद विश्वकर्मा की हत्या के मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेशनल नीड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद अरविन्द विश्वकर्मा ने बताया कि बीते 20 अगस्त को ज्ञानखेड़ा गांव में गोविन्द विश्वकर्मा की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने गोविन्द की आंख निकाल ली, गुप्तांग काट दिया। यह हत्या निर्भया काण्ड की याद दिला रही है जो कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा है। उन्होंने बताया कि चार हत्यारों में तीन की गिरफ्तारी तो हो गई परन्तु एक नामजद जो पेशेवर अपराधी है की गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस हीलाहवाली कर रही है। यही कारण है कि वांछित की गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपना पड़ा।  अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ से ...

अधूरा सच (कविता)