सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Gudipadwa (Poem)

Gudipadwa, oh joyous day,
When new beginnings come our way,
The sun shines bright, the sky so blue,
As we celebrate, our spirits renew.

The streets are alive with sound and cheer,
As people gather far and near,
To mark the start of a brand new year,
With hope and faith, devoid of fear.

The gudi is hoisted high and proud,
With neem leaves, flowers, and a cloth shroud,
Symbolizing triumph, victory, and power,
As we welcome the auspicious hour.

The air is filled with fragrant scent,
Of sweets, savories, and flowers spent,
As we feast and share with all around,
The love and joy that we have found.

So let us raise our voices high,
And sing and dance beneath the sky,
For Gudipadwa, the day of light,
And all the blessings it brings in sight.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निर्भया कांड की याद दिला रही है यह घटना..

मानव सभी जीवों में श्रेष्ठ माना जाता है, परंतु उसकी बढ़ती संवेदनहीनता मानवता के लिए अभिशाप बनती जा रही है। उ.प्र. के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ज्ञानखेड़ा गांव में हुई गोविंद विश्वकर्मा की हत्या के मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेशनल नीड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद अरविन्द विश्वकर्मा ने बताया कि बीते 20 अगस्त को ज्ञानखेड़ा गांव में गोविन्द विश्वकर्मा की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने गोविन्द की आंख निकाल ली, गुप्तांग काट दिया। यह हत्या निर्भया काण्ड की याद दिला रही है जो कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा है। उन्होंने बताया कि चार हत्यारों में तीन की गिरफ्तारी तो हो गई परन्तु एक नामजद जो पेशेवर अपराधी है की गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस हीलाहवाली कर रही है। यही कारण है कि वांछित की गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपना पड़ा।  अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ से ...

अधूरा सच (कविता)

Up की ओर जाने वाली ट्रेनों में रेल प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार क्यों..?

देश की धड़कन कही जाने वाली भारतीय रेल में जिस कदर समय-समय पर किराया बढ़ाया जा रहा है, उसकी तुलना में रेल यात्रियों को रेलवे सुविधाएं कब प्रदान करेगी? जहां एक तरफ आए दिन रेल दुर्घटनाएँ हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सफर के दौरान यात्रियों को अनेक असुविधाओं से भी गुजरना पड़ रहा है। भारत के सभी राज्यों को जोड़ने वाली भारतीय रेल सफलतापूर्वक लोगों को अपने मुकाम तक पहुंचाती है। भारतीय रेल हमारे सफर का एक अहम पर्याय बन चुकी है, लेकिन यात्रियों को होनेवाली असुविधा के बावजूद लोग यात्रा करने को मजबूर हैं। कुछ आवश्यक कार्य से मुझे वाराणसी के लिए निकलना पड़ा। मैंने मुंबई से 15 ऑक्टोबर को वाराणसी के लिए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन ली। टिकट आरक्षित था, अतः सफर अच्छे से गुजरने की आशा थी। बाहर से देखा, तो पता चला ट्रैन की बोगी नई है, यह देखकर खुशी हुई कि रेल प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मैंने अपनी सीट पकड़ी और ट्रेन समय (दो.12.40) पर स्टेशन छोड़ काशीनगरी के लिए निकल पड़ी। सफर को अभी कुछ घंटे ही गुज़रे थे, पता चला कि टॉयलेट एकदम गंदे हैं। सोचा, कोई बात नहीं, ट्रैन में सफाई कर्मचारी होते हैं...