'वह माँ '
••••••••••••••••••
अपने छह माह के
शिशु को
रेल्वे प्लेटफार्म पर
सुलाकर
वह माँ
लोगों की
सहानुभूति बटोरती
भीख में मिले
उन पैसों पर
जीती और खाती।
भादों की
एक सुबह
उसी प्लेटफार्म की
ठंडक
उस छह माह के
शिशु को
निगल गई
और वह माँ
बेजान शिशु को
कलेजे से लिपटा
बिलखकर रह गई..!!
💦💦💦💦
(सत्य घटना पर आधारित- बान्द्रा स्टेशन, प्लेटफार्म क्र.1)
••••••••••••••••••
अपने छह माह के
शिशु को
रेल्वे प्लेटफार्म पर
सुलाकर
वह माँ
लोगों की
सहानुभूति बटोरती
भीख में मिले
उन पैसों पर
जीती और खाती।
भादों की
एक सुबह
उसी प्लेटफार्म की
ठंडक
उस छह माह के
शिशु को
निगल गई
और वह माँ
बेजान शिशु को
कलेजे से लिपटा
बिलखकर रह गई..!!
💦💦💦💦
(सत्य घटना पर आधारित- बान्द्रा स्टेशन, प्लेटफार्म क्र.1)
- इंद्रकुमार विश्वकर्मा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें