सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक लिए रोया पूरा गाँव

-इंद्रकुमार विश्वकर्मा

भारत जहाँ आज शिक्षा, विज्ञान व तकनीक में नित-नवीन प्रगति कर रहा है, वहीं देश के ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। आए दिन शिक्षा और शिक्षक पर सवाल उठते रहते हैं। ऐसे में इस हालात में भी उम्मीद की किरण जगाने वाले कुछ शिक्षक हैं, जिन पर गर्व किया जा सकता है। ऐसी ही कुछ कहानी है, यूपी के शिक्षक अवनीश यादव की, जिनका तबादला हुआ तो स्कूल के बच्चे और पूरा गाँव फूट-फूटकर रोने लगा।



प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनीश यादव  उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गौरीबाजार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर  तैनात होकर 2009 में आए थे। जब वे यहाँ आए, उस दौरान यहां शिक्षा के हालात बहुत ही ख़राब थे। गाँव के लोग बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजते थे। अवनीश ने हरिजन बस्ती और मजदूर वर्ग में जा-जाकर लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मनाया।

बदल दी गांव में शिक्षा की सूरत

अवनीश ने घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा का महत्त्व समझाया व शिक्षण के प्रति सजग किया और देखते ही देखते गांव के ढेरों बच्चे स्कूल आने लगे। अवनीश ने जी-जान से बच्चों को पढ़ाया। जरूरत पड़ने पर खुद ही उन्हें कॉपी-पेंसिल खरीद कर भी दी। पूरी निष्ठा व ईमानदारी  के साथ अपने कर्तव्य को निभाने की वजह से ही अवनीश को 2013 में इसी विद्यालय में तरक्की देकर प्रधानाध्यापक बना दिया गया।

प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहा है यह स्कूल

अवनीश ने केवल 6 सालों में गाँवकी तस्वीर बदल कर रख दी। सरकारी स्कूल के बच्चे किसी बड़े प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे रहे थे।
देवरिया के बीएसए राजीव कुमार यादव ने कहा, “अवनीश यादव का तबादला हम सबके लिए बहुत आहत भरा रहा है। शायद ही इस स्कूल को उनके जैसा शिक्षक मिले।"

तबादले पर रोया पूरा गांव

हाल ही में अवनीश का तबादला गाजीपुर के लिए हुआ। उधर जब वे स्कूल से विदाई लेने के लिए पहुँचे, तो मानो पूरा गांव गमगीन हो गया। बच्चों को फूट-फूटकर रोता देख अवनीश की आंखों से भी आंसुओं की धारा बह निकली। क्या बच्चे, क्या महिलाएं, क्या पुरुष, गांव का हर शख्स यही कहता नजर आया, "मास्टरजी हमें रोता छोड़कर मत जाइए।"




Read my same story published on news portal. Click to read..

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निर्भया कांड की याद दिला रही है यह घटना..

मानव सभी जीवों में श्रेष्ठ माना जाता है, परंतु उसकी बढ़ती संवेदनहीनता मानवता के लिए अभिशाप बनती जा रही है। उ.प्र. के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ज्ञानखेड़ा गांव में हुई गोविंद विश्वकर्मा की हत्या के मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नेशनल नीड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद अरविन्द विश्वकर्मा ने बताया कि बीते 20 अगस्त को ज्ञानखेड़ा गांव में गोविन्द विश्वकर्मा की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने गोविन्द की आंख निकाल ली, गुप्तांग काट दिया। यह हत्या निर्भया काण्ड की याद दिला रही है जो कानून व्यवस्था पर करारा तमाचा है। उन्होंने बताया कि चार हत्यारों में तीन की गिरफ्तारी तो हो गई परन्तु एक नामजद जो पेशेवर अपराधी है की गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस हीलाहवाली कर रही है। यही कारण है कि वांछित की गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपना पड़ा।  अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ से ...

अधूरा सच (कविता)

रक्षाबन्धन : भाई -बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक इंद्रकुमार विश्वकर्मा  भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार  आज पूरे देश में यह त्यौहार मनाया जा रहा है। यह  त्यौहार  केवल भारतवर्ष में ही  नहीं, अपितु अब विदेशों में भी बड़े  हर्षोल्लास से मनाया जाता है। ।  रक्षाबन्धन एक हिन्दू त्यौहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं। रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्व है। राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है। आज के इस पवित्र पर्व पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं व भाई की कलाई पर राखी बाँधने के पश्चात ही अन्न-जल ग्रहण करती हैं।  बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देता है। ऐसा माना जाता है कि राखी के रंगबिरंगे धागे भाई-बहन के प्यार के बन्धन को मज़बूत करते है। भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते है। और सुख दुख में सा...